अहिल्याबाई पुरूस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह 23 फरवरी को

- मुख्य अतिथि इंदौर से महाराज उदय सिंह राजे होल्कर वंशज रहेंगे - आरएसएस प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र कुमार का मुख्य वक्ता के रूप में मिलेगा मार्गदर्शन
News

2025-02-22 19:21:08

अलीगढ़ । पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष में पूरे भारतवर्ष में विभिन्न आयोजन संगठनों द्वारा किये गये हैं । हरिगढ़ महानगर लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर समिति द्वारा पुरूस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को दोपहर 2 बजे राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कोहिनूर मंच पर आयोजित किया जा रहा है । पत्राकार वार्ता के दौरान महानगर संयोजक हुकुम सिंह ने बताया कि समिति द्वारा छात्रा-छात्राओं के बीच में प्रश्नोत्तरी, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन पूरे वर्ष विभिन्न स्थानों पर किया गया है, जिसमें 2 महाविद्यालय, 15 इंटर कॉलेज, 33 जूनियर हाईस्कूल के 1900 बच्चों ने भाग लिया है । जिसमें 536 छात्रा-छात्राओं को पुरस्कार दिया जायेगा । आगे महानगर संयोजक ने कहा कि इस समारोह में मुख्य अतिथि इंदौर से श्रीमंत महाराज उदय सिंह राजे ;होल्कर वंशजद्ध जो कि अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी समारोह समिति को भी देख रहे हैं । कार्यक्रम अध्यक्ष जवाहरलाल बघेल एडवोकेट रहेंगे । मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्रज प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र कुमार आगरा से रहेंगे । विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती गौरी सिंह डायरेक्टर युवराज मोटर्स, प्रणव कुमार शर्मा वशिष्ठ एच.पी. फिलिंग स्टेशन एवं सचिन पहलवान भारत केसरी रहेंगे । प्रचार व्यवस्था संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि महाराज उदय सिंह राजे ;9वें होल्कर वंशजद्ध हैं । हरिगढ़ के सभी नागरिकों का सौभाग्य है कि पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्याबाई के वंशज हरिगढ़ पधार रहे हैं । निश्चित ही छात्रा-छात्राओं के ज्ञानबर्धन हेतु समिति विभिन्न आयोजन करती रहेगी । पत्राकार वार्ता के दौरान महानगर संयोजक हुकुम सिंह, प्रचार व्यवस्था संयोजक भूपेंद्र शर्मा, डॉ नीलिमा जोशी, कविता ठाकुर, बिंदु शर्मा, कप्तान सिंह, ललित कुमार, गिरीश धनगर, रतन मित्र आदि मौजूद रहे ।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion