2025-01-05 15:40:23
अलीगढ़। गीतों के राजकुमार पद्मभूषण डॉ. गोपालदास नीरज जी की जन्म शताब्दी पर ष्राही फिल्म प्रोडक्शनष् के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ष्राही फिल्म प्रोडक्शनष् की विंग ष्संगीत इंटरटेनमेंटष् द्वारा जारी नीरज को समर्पित म्यूजिक एल्बम ष्ऐ नीरज लौट भी आओष् लांच किया गया। इस एल्बम के गीतों को अलीगढ के उन्हीं के शब्द-पुत्र के नाम से मशहूर गीतकार डॉ.अवनीश राही ने लिखा है और कहा कि दादा पद्मभूषण डॉ.गोपालदास नीरज पर कलम चलाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। डॉ.अवनीश राही के इस म्यूजिक एलबम में जहाँ म्यूजिक संगीत इंटरटेनमेंट का है वहीं स्वर विधूप लहरी ने दिया है। और आगे बताया कि दादा नीरज के व्यक्तित्व और कृतित्व की खुशबू से महकते इस म्यूजिक एल्बम का संपादन नवनीत सागर ने किया है व संरक्षक की भूमिका साहित्यकार एवं कवि अमरसिंह राही ने निभाई है।