2024-12-19 14:56:58
कुरारा,हमीरपुर। थाना क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव निवासी आंगनवाडी कार्यकत्री को बाइक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। उसने बाइक चालक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव निवासी आंगनवाड़ी कार्यकत्री शारदा दिवेदी पत्नी देवीदिन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बुधवार को तीन बजे पैदल मंडी तरफ से आ रही थी तभी कोआपरेटिव बैंक के सामने बाइक चालक राजा पुत्र नरेश ने लापरवाही से बाइक चलाकर मेरे टक्कर मार दी। जिससे सड़क में गिर गई तथा चोट आई है। कार्यकत्री ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।