2025-03-27 20:12:06
अटेली । नगरपालिका के चेयरमैन के रूप में बृहस्पतिवार को संजय गोयल ने कार्यभार संभाल लिया है। उनके साथ अटेली के कुल 12 पार्षदों में 10 नगर पार्षदों के अलावा अटेली शहर के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यभार के समय पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के पीए विकास यादव, पूर्व चेयरमैन सुगनचंद सैनी, राकेश अग्रवाल, रिटायर्ड गिरदावर बेदप्रकाश, जगदीश शर्मा, सुरेश शर्मा सहित विशेष रूप से मौजूद रहे। नपा सचिव अनिल कुमार ने चार्ज संभालने की प्रक्रिया को पूरी करवाया। चार्ज संभालने के बाद चेयरमैन संजय गोयल ने कहा चुनावों में किये गये वादों को पूरा किया जाएगा। स्थानीय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के मार्गदर्शन में अटेली शहर को सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे। उसे बड़ी खुशी है कि नपा के गठन के तुरंत बाद अटेली कस्बे की 96 एकड़ कालोनी अप्रूव्ड हुई है। इससे शहर का विकास तेजी से होगा, गंदे पानी की निकासी के नाले का निर्माण करवाया जाएगा। अटेली को भयमुक्त के साथ व्यापारियों के लिए एक अच्छा वातावरण दे कर युवाओं को नशे से दूर कर अटेली को सर्वांगीण विकास करने में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में शहर का का विकास किया जाएगा। अटेली शहर के विकास करने के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, सांसद धर्मबीर, मंत्री आरती सिंह राव व पूर्व विधायक सीताराम यादव समेत शहर की जनता से तालमेल कर अटेली का विकास किया जाएगा। इस मौके पर वार्ड एक से शर्मिला के प्रतिनिधि आनंद शर्मा, वार्ड तीन से प्रेमलता के प्रतिनिधि बिरेंद्र, वार्ड पाच से अनिल गुप्ता, वार्ड छ से मनीष वाल्मीकि, वार्ड सात से राकेश सैनी, वार्ड आठ से अंशुल गोयल, वार्ड नौ से मुकेश जांगिड़, वार्ड 10 अलका यादव के प्रतिनिधि महिपाल, वार्ड 11 से मनफूल वार्ड 12 से रामकिशन मौजूद रहे। बता दें कि अटेली नपा के 2 मार्च को चुनाव हुए थे जिसमें संजय गोयल को 2351 वोट तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भूपेश गुप्ता को 1895 वोट मिले थे।