2025-09-09 18:14:05
अलीगढ़ लोधा अलीगढ़ जिले के लोधा क्षेत्र में पत्रकार और प्रधानों के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है। बीते दिनों विकास कार्य की कवरेज करने गए पत्रकार के साथ हुई मारपीट और लूटपाट के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। पत्रकार की तहरीर पर प्रधान पति सहित 8 से 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रधान वर्ग खुलकर मैदान में उतर आया है। सोमवार को क्षेत्र के दर्जनों प्रधान थाने पहुंचे और पत्रकारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीरें दीं पत्रकार पर हमला, लूट का आरोप मामला 29 अगस्त का है, जब एक पत्रकार कवरेज के लिए ग्राम रुस्तमपुर अखन गया था अगले ही दिन प्रधान ने फोन कर पत्रकार को ट्रांसपोर्ट नगर बुलाया। आरोप है कि वहां पहले से मौजूद प्रधान पति सहित 8-10 लोग कार में सवार होकर आए और पत्रकार की लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई की। हमलावरों ने पत्रकार का मोबाइल फोन तोड़ दिया और पैनकार्ड, एटीएम कार्ड तथा 7500 रुपये नकद से भरा पर्स भी लूट लिया घटना के बाद पत्रकार ने थाने में तहरीर दी थी 6 सितंबर को पुलिस ने पत्रकार की तहरीर पर प्रधान पति सहित 8-10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया मुकदमे से भड़के प्रधान पति, जुटे साथी प्रधान मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रधान पति ने क्षेत्र के अन्य प्रधानों को लामबंद कर लिया सोमवार को दर्जनों प्रधान थाने पहुंचे और पत्रकारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया आरोप लगाया गया कि पत्रकार फर्जी पहचान बनाकर अवैध उगाही करते हैं और प्रधानों को बदनाम कर ब्लैकमेलिंग का काम करते हैं थाने में पहुंचे प्रधानों में से तीन प्रधानों ने अलग-अलग तहरीरें देकर पत्रकारों पर कार्रवाई की मांग की दोनों पक्ष आमने-सामने, पुलिस पर दबाव इस घटनाक्रम से क्षेत्र में प्रधानों और पत्रकारों के बीच तनाव का माहौल बन गया है। एक ओर पत्रकारों का कहना है कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ दबंग प्रधानों के हमले का शिकार हो रहा है, वहीं प्रधानों का आरोप है कि फर्जी पत्रकार उनके कार्यों को बदनाम कर पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं पुलिस अब दोनों पक्षों की शिकायतों पर जांच में जुट गई है। फिलहाल मुकदमे और तहरीरों से मामला बेहद गंभीर और संवेदनशील हो चुका है।