2025-09-06 22:48:39
देवरिया। समाजवादी पार्टी द्वारा निकाली जा रही PDA सम्मान यात्रा के दूसरे दिन यात्रा हरनौठा पहुंची, जहां जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान आयोजित सभा में सपा नेता विजय रावत ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार जनता को लगातार गुमराह कर रही है। रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में दलितों पर अत्याचार और उत्पीड़न लगातार बढ़ा है। साथ ही, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। रावत ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि झूठे वादों के जरिए जनता को भ्रमित कर रहे हैं और संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने अपील की कि जनता आगामी विधानसभा चुनाव में सपा को समर्थन देकर संविधान की रक्षा करे। कार्यक्रम के दौरान कमल किशोर, गिरजेश प्रसाद, नन्दलाल प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, गया प्रसाद, अजय गौतम सहित कई लोगों को अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। सभा की अध्यक्षता दिनेश यादव ने की,जबकि संचालन आदित्य कुमार द्वारा किया गया। मौके पर रोहित मद्देशिया,राम विश्वास यादव,महावीर गुप्ता सहित अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे।