2023-10-08 13:59:47
(उत्तर प्रदेश/मुजफ्फरनगर/बुढाना/कहकशां फारुखी)
बुढाना। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट का धरना शनिवार को बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल लिमिटेड भसाना के मुख्य द्वार पर 131वें दिन भी जारी रहा। धरने पर मौजूद भाकियू तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान ने बताया कि आज गन्ना किसानों के आंदोलन को 131 दिन हो गये हैं लेकिन किसानों की समस्याएं अभी तक भी ज्यूं की त्यूं ही हैं। प्रशासन को भी शर्म नहीं आ रही है और वो भोले भाले किसानों को धूप बारिश में लगातार धरने पर बैठे हुए देख रहा है। स्थानीय और जिला प्रशासन भी मिल अधिकारियों और मालिकों पर दबाव बनाने में नाकामयाब ही दिखाई दिया है। अब हमें ही कुछ करना पड़ेगा इसके लिए उनकी कल चौधरी साहब से बातचीत हुई थी। उन्होंने इस आंदोलन को तेज करने के निर्देश दिए हैं। अब जल्दी ही रणनीति बनाकर मिल के विरुद्ध किसानों का आंदोलन तेज होगा। जिसके परिणाम भयंकर भी हो सकते हैं। इस दौरान धरने पर भाकियू ब्लाक अध्यक्ष संजीव पंवार, भाकियू नगर अध्यक्ष इसरार इदरीशी, भाकियू न्याय पंचायत अध्यक्ष तैमूर अली राणा मंदवाडा, विकास त्यागी प्रधान अलीपुर अटेरना, प्रविंदर निर्वाल मदीनपुर खिजरपुर, आस मौहम्मद रसूलपुर दभेडी, बिजेंद राठी, अबरार और प्रवीण चंधेडी आदि मौजूद रहे।