बी केयर बाय सोशियल एंड मेडिकल सर्विसेज एनजीओ ने प्रेस वर्ता कर श्रीमद्भागवत कथा एवं स्वास्थ्य यज्ञ महोत्सव का भूमि पूजन की जानकारी दी

बी केयर बाय सोशियल एंड मेडिकल सर्विसेज (एन जी ओ) द्वारा रविवार 17-9-23 को जनक प्रवलेज इन में पत्रकार का कार्यक्रम
News

2023-09-18 14:32:26

ग्वालियर :- बी केयर बाय सोशियल एंड मेडिकल सर्विसेज (एन जी ओ) द्वारा रविवार 17-9-23 को जनक प्रवलेज इन में पत्रकार का कार्यक्रम रखा गया जिसके अंदर 08 अक्टूबर से श्राद्ध पक्ष में करोना काल में विलीन हुए लोगों की मुक्ति एवं हमारे शहर ग्वालियर को सुचारू रूप से कोरोना मुक्त होकर पुनः विकास शील होने पर श्रीमद्भागवत कथा एवं स्वस्थ्य यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ दंदरौआ मंदिर शताब्दीपुरम में दिनांक 08 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक किया गया है एवं इसके कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है प्रति दिन कया के साथ-साथ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, प्रतिदिन मेडिकल उपकरण जैसे ग्लुको मशीन, ब्लड प्रेशर मशीन, कान की मशीन, आदि उपकरण गरीबों को बांटे जायेंगे। पूज्य गुरुदेव के आदेश अनुसार श्रापक्ष में दानपुण्य करने से पितरों को तृप्ति मिलती है अतः संस्था द्वारा सात दिवसीय अलग-अलग आश्रम पर सामग्री वितरण जैसे गौचारा, गर्म वस्त्र, कम्बल एवं खाद्य सामग्री वितरण की जाएगी। इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य असहाय एवं जरूरतमंदों की मदद करना है।

कार्यक्रम की विशेष जानकारी संस्था के संस्थापक श्री जी डी नगाइच एवं श्री एस एन शुक्ल जी ने बताया की इस कार्यक्रम का संकल्प संस्था के शुरू होने पर ही ले लिया गया था। यह कार्यक्रम अधात्यम स्वस्थ और सेवा का विशेष संगम होगा प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी इस प्रकार है। 08.10.23 नेत्र एवं दन्त रोग शिविर , 09.10.23 मधुमेह रोग एवं रक्तचाप रोग शिविर , 10.10.23 रक्तदान शिविर , 11.10.23 न्यूरो सम्बन्धी शिविर , 12.10.23 हृदय सम्बन्धी शिविर , 13.10.23 महिला एवं बाल रोग शिविर , 14.10.23 पेट एवं गेस्ट्रो सम्बन्धी रोग शिविर जिसका समय 12:00 से दोपहर 02 बजे तक रखा गया है। संस्था के अध्यक्ष श्री शुक्ल जी ने आमजन से अपील की है की एस प्रकार के कार्यक्रम में आप सभी लोग जरूर उपस्थित हो और संस्था का हौसला बढ़ाए इस कार्यक्रम में एन जी ओ के सभी पदाधिकारीगण एवं कथा व्यास श्री पवन शाखी मिश्र दंदरौआ धाम, कार्यक्रम के मुख्य परीक्षित श्रीमती साधना, राजीव कोठारी एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion