भुरकुंडा पुलिस को गांजे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला भुरकुंडा कर तकरीबन 115 किलो गांजा बरामद किया है। मामले में तीन लोग हिरासत में लिए गए है
News

2023-09-26 15:23:37

जिला रामगढ़ के पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिरेन्द्र चौधरी ने भुरकुंडा ओपी में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि सुंदरनगर भुरकुंडा के ब्रजेश खरवार उर्फ विक्की खरवार पिता गुलाब खरवार द्वारा गांजा की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना के सत्यापन के पश्चात पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई।

छानबीन के क्रम में ब्रजेश खरवार और रंजीत यादव पिता राजदेव राय पटेलनगर निवासी के घर से कुल 115 किलो गांजा बरामद किया गया। वहीं अनुसंधान के क्रम में राजकुमार यादव पिता भगवान राय पटेलनगर निवासी को भी हिरासत में लिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि गांजे के अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है। छापेमारी दल में भुरकुंडा ओपी प्रभारी मयंक प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक अक्षय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक पूरन सिंह सदलबल शामिल रहे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion