2025-04-07 22:45:40
सोनीपत जिले की क्राइम यूनिट वेस्ट पुलिस ने गन लाइसेंस, वीजा और प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कई लोगों को झूठे वादों में फंसाकर उनकी मेहनत की कमाई हड़प ली। पुलिस ने उसे सोमवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। सोनीपत पुलिस ने एक बड़ी ठगी की घटना का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी रोहित, निवासी मॉडर्न कॉलोनी, गुरुग्राम को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी गन लाइसेंस बनवाने, विदेशी वीजा लगवाने और प्लॉट दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठता था। मामला तब सामने आया जब गांव टांड़ा, सोनीपत के प्रहलाद ने 27 जनवरी 2025 को थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज की। प्रहलाद ने बताया कि उनकी मुलाकात रोहित से 2023 में हरिश के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे रोहित ने उनका विश्वास जीत लिया और पैसे का लेन-देन शुरू किया। 12 जनवरी 2024 को रोहित ने प्रहलाद को केएमपी रोड, झज्जर के पास पेट्रोल पंप का झूठा काम बताकर गन लाइसेंस बनवाने के लिए 50 हजार रुपये लिए। इसके बाद उसने अलग-अलग बहानों से 12 लाख रुपये और ठग लिए। रोहित ने प्रहलाद के साले राहुल को कनाडा भेजने के नाम पर 4.5 लाख रुपये भी हड़पे। इसके अलावा, प्रहलाद के दोस्तों कपिल, भूपेंद्र, प्रसन्न, परांजल, सरिता और प्रदीप से भी 3.5 लाख रुपये लिए। आरोपी ने फर्जी गन लाइसेंस की स्लिप भेजकर सबको गुमराह किया। जांच में स्लिप फर्जी पाई गई। हरिश और अन्य ग्रामीणों से भी प्लॉट दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये ठगे गए। रोहित के ड्राइवर सैलेंद्र ने भी उसे फ्रॉड बताया। क्राइम यूनिट वेस्ट के उप निरीक्षक सतीश ने टीम के साथ रोहित को धर दबोचा। उसे न्यायालय से 6 दिन की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।