2025-04-29 21:55:05
अकराबाद। जीटी रोड पर पनैठी के पास मंगलवार की दोपहर एक बाइक सवार युवक कार में पीछे से टकराकर घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। जिला एटा के गांव नगला बरी निवासी विक्रम पुत्र अनोखेलाल पनैठी के पास अधौन गांव में मजदूरी करता है। मंगलवार को वह बाइक से अपने गांव जा रहा था। इसी बीच समय करीब बारह बजे पनैठी ओवरब्रिज के पास सामने चल रही कार से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। जिससे बाइक छतिग्रस्त हो गई। तथा 25 वर्षीय विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि घायल को एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भेजा कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।