2025-03-06 21:31:26
सिवानी मंडी - हमारी सनातन धर्म संस्कृति और परम्पराओं में जीव- जंतुओं को खासा महत्व दिया गया है।हरेक देवी-देवता के साथ कोई एक पशु या पक्षी को जोड़ा गया है। पक्षियों के लिए दाना डालने,चींटियों व मछलियों के लिए आटा रखने,गऊ माता व कुत्ते को रोटी खिलाना हमारी परंपरा रही है।ऐसे में पर्यावरण को बचाने के लिए पशु-पक्षियों को भी बचाना है।परिंदे प्रकृति के दूत माने जाते हैं,ये हमें और हमारे पर्यावरण दोनों को संवारते और संदेश दें देते हैं। अपने मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई बार बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की अपील की है।यह बात सिवानी खण्ड के गांव खेड़ा स्थित आरोही मॉडल स्कूल के प्राचार्य डॉ.संजय कुमार मिश्रा ने एक व्यक्ति एक परिंडा अभियान के शुभारंभ पर कही।गुरुवार को पक्षियों के लिए परिंडे रखकर इसकी शुरुआत की गई।इस मौके पर थाना सिवानी एसएओ प्रेम कुमार,संदीप,प्रदीप व मंदीप और स्कूल एसएमसी सदस्य बलबीर सिंह,सुबेसिंह व स्कूल स्टाफ से राकेश शास्त्री,हिमांशु मदान तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे