हमासइजराइल युद्ध को लेकर बुढाना पुलिस एलआईयू रही एलर्ट

हमास के बर्बर हमले का इजरायल मुंह तोड़ जवाब दे रहा है। वहीं इजराइल के हमलों से गाजा
News

2023-10-13 20:43:18

(मुजफ्फरनगर/गुलफशा कुरैशी)

मुजफ्फरनगर। हमास के बर्बर हमले का इजरायल मुंह तोड़ जवाब दे रहा है। वहीं इजराइल के हमलों से गाजा पट्टी में विध्वंस मचा हुआ है। इस युद्ध का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के बुढाना कस्बे और क्षेत्र को जुमे की नमाज को देखते हुए अलर्ट पर रखा गया था। संवेदनशील इलाकों में बुढाना पुलिस का सीओ हिमांशु गौरव के नेतृत्व में मार्च देखने को मिला और एलआईयू भी पूरे समय तक सक्रिय देखी गई। जुमे की नमाज पूरी होने के बाद पुलिस ने भीड़ को इकठ्ठा नहीं होने दिया। वहीं जुमे को लेकर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी गई। बताया जाता है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर बुढाना पुलिस ने अपने एलआईयू तंत्र को पूरी तरह से एक्टिव कर दिया था।

पुलिस एक्टिव मोड में आ चुकी थी कि किसी भी तरह का कोई जूलूस ना निकले और हुआ भी ये ही कि कोई भी जूलूस नहीं निकला और ना ही युद्ध की कोई चर्चा हुई। सभी लोग अपने कामों में व्यस्त ही दिखाई दिए। सुबह से लेकर दोपहर तक तो कस्बे के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखने को नहीं मिली लेकिन बाद में बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखी गई तो पुलिस भी एलर्ट मोड़ पर रही। कुल मिलाकर किसी भी तरह की गलत गतिविधियां नहीं पाई गयी और क्षेत्र शान्त रहा।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion