2025-04-09 19:08:45
बरवाला।मिल गेट स्थित शिव धर्मशाला प्रांगण में बरवाला विधानसभा के सक्रिय सदस्यगण की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं बरवाला विधायक रणबीर सिंह गंगवा ने की। बैठक में बरवाला क्षेत्र के लगभग 300 सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य 14 अप्रैल को हिसार में होने जा रही ऐतिहासिक रैली में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के स्वागत हेतु तैयारियों की समीक्षा और सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपना रहा। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा किए गए जनहित कार्यों की जानकारी घर-घर तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बरवाला विधानसभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत हेतु कम से कम 10 हजार लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए कैबिनेट मंत्री गंगवा ने सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने गांवों और वार्डों में जाकर अधिक से अधिक लोगों को इस रैली में शामिल करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अवसर केवल स्वागत का नहीं बल्कि सरकार की उपलब्धियों को जनमानस तक पहुंचाने का भी है। बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, रैली प्रभारी मनोज कुमार, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर सिंह धीरू, पवन शर्मा, मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल, मनोज मय्यड़, मोनू संदूजा, अजय जांगड़ा, पार्षद जयप्रकाश, मनोहर लाल, और नरेश ग्रेवाल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को भव्य और ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया और जनसंपर्क अभियान को तेज़ गति से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।