2025-08-08 17:43:27
नोएडा। कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने आज सनातन अनटोल्ड के बैनर तले एआई तकनीक से रक्षाबंधन विषय को लेकर बनाई गयी एक वीडियो को नोएडा मीडिया क्लब में लांच किया। इस अवसर पर कैप्टन विकास गुप्ता ने कहा कि आजकल हम देखते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादातर नकारात्मक विषयों पर बने वीडियो, गंदगी भरे वीडियो और अश्लील कंटेंट परोसा जाता है। जो समाज और हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही शर्मनाक और घातक है। उन्होंने कहा कि तकनीक का हमारे विकास में महत्वपूर्ण रोल होता है। यदि तकनीक का सही तरीके और समाज के लिए प्रयोग किया जाये तो वह बहुत ही उपयोगी होता है। इस वीडियो में यही दर्शाता गया है। सनातन अनटोल्ड ने अभी तक जितनी भी वीडियो बनाई हैं, उन सभी में समाज के लिए एक पाज़ीटिव संदेश है। तकनीक का पाज़ीटिव प्रयोग हमें बहुत ऊंचाई तक ले जा सकता है। कैप्टन विकास गुप्ता ने सनातन अनटोल्ड के असीम गुप्ता, प्रत्युष कुमार और अजीत सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि आईआईटी जैसे संस्थानों से पढ़ाई करने के बावजूद इन्होंने समाज के लिए कुछ बेहतर करने का ठाना है जो प्रशंसा के काबिल है। असीम गुप्ता ने बताया कि सनातन अनटोल्ड एक ऐसा डिजिटल मंच है, जिसका उद्देश्य महान सनातन सभ्यता की “संस्कृति, ज्ञान और इतिहास’ को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से सिनेमाटिक रूप में प्रस्तुत करना है। यह चैनल केवल एक डिजिटल माध्यम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जो भारत की असली पहचान को, उसके गौरवशाली अतीत को, और उसकी आत्मा को विश्वपटल पर प्रस्तुत कर रहा है – वह भी तकनीक के सबसे आधुनिक स्वरूप के साथ। जानकारी के लिए बता दें कि इस स्टार्टअप के संस्थापक हैं असीम गुप्ता, जो आईआईटी कानपुर से स्नातक हैं और एक सफल उद्यमी रह चुके हैं। इनके साथ जुड़े हैं प्रत्युष कुमार। आईआईटी रुड़की से स्नातक, एक सॉफ्टवेयर उद्यमी, निवेशक और रचनात्मक सलाहकार के रूप में साथ हैं और मार्गदर्शन दे रहे हैं अजीत सिंह – एक अनुभवी सॉफ्टवेयर उद्यमी, निवेशक और संरक्षक, जिनके पास वर्षों का व्यवसायिक और तकनीकी अनुभव है। इन सभी का दृष्टिकोण एकदम स्पष्ट है एआई जैसी उन्नत तकनीकों का प्रयोग करके समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और भारत की तथा सनातन संस्कृति की सही, तेजस्वी और प्रेरणादायक छवि पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत करना। इन्होंने आपरेशन सिंदूर पर भी एक वीडियो बनाई जिसे अंब तक 2.5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 1 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। इसके अलावा एक और अदभुत एआई आधारित संगीत वीड़ियो, जो हमारे देश के एक पवित्र पर्व कांवड़ यात्रा पर आधारित है। हाल ही में पूर्ण हुई कांवड यात्रा से संबंधित इस वीड़ियो को दर्शकों द्वारा अत्यधिक सराहा गया। एआई आधारित यह नवीनतम और भावनात्मक सिनेमैटिक संगीत वीडियो, रक्षा बंधन के पावन अवसर पर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित है। इस वीडियो के गायन, संगीत, संरचना और दृश्य -इन सभी तत्वों का निर्माण अत्याधुनिक एआई टूल्स की सहायता से किया गया है। सम्पूर्ण वीडियो के निर्देशन में सनातन अनटोल्ड टीम ने समर्पित रूप से अपना योगदान दिया है। असीम गुप्ता के बारे में असीम गुप्ता एक ऐसे उद्यमी हैं जो इस एआई जैसी अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके भारतीय संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ा रहें हैं। वर्ष 2004 में आई आई टी कानपुर से बी टेक कर चुके असीम गुप्ता कई अलग अलग मल्टीनेशनल कम्पनियों में काम कर चुके हैं और कई स्टार्टअप का हिस्सा भी रह चुके हैं। इसी वर्ष असीम गुप्ता द्वारा यूडीयो ए आई (Youdio AI) नाम से एक अनोखा स्टार्टअप शुरू किया हैं। जिसके जरिए वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल करके भारतीय संस्कृति, इतिहास, कल्चर और कला को आसानी से लोगों के बीच सिनेमैटिक अंदाज में पहुंचा रहे हैं। अपने यूट्यूब चैनल “सनातन अनटोल्ड” (Sanatan Untold) पर असीम गुप्ता द्वारा एआई तकनीक के जरिए म्यूजिक वीडियो,स्टोरी वीडियो डालते हैं, असीम गुप्ता का कहना हैं कि समय के साथ साथ हर कोई नयी नयी तकनीक के साथ आगे बढ़ रहा है ऐसे में वह भी इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के जरिए युवाओं को देश की पुरानी विरासत, कल्चर, गीत, संगीत, आध्यत्म आदि की जानकारी दे रहे हैं। आगामी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर “सनातन अनटोल्ड” के जरिए बेहद ही खूबसूरत वीडियो बनाए गए हैं जिसमें भाई बहन के बीच के पावन रिश्ते को शानदार तरीके से दर्शाया गया है।