2025-09-24 18:26:14
दुर्गापूजा 2025 को शांतिपूर्ण, सौहाद्रपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिले में विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांति समिति की समीक्षात्मक बैठक आज 24 सितंबर को नगर भवन में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विभिन्न प्रखंडों से आए पूजा समिति एवं शांति समिति के सदस्यों से संबंधित क्षेत्रों में आयोजित हो रहे दुर्गा पूजा के संबंध में जानकारी ली गई। बैठक में उपस्थित अधिकांश लोगों ने बताया गया कि उनके प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से सभी समुदाय आपस में मिलकर हर्सोल्लास के साथ एक दूसरे का त्यौहार मनाते हैं एवं किसी भी प्रकार की हमारे बीच आपसी द्वेष या तनाव का माहौल नहीं है। मौके पर उपस्थित लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं मसलन क्षतिग्रस्त सड़क, बैरिकेटिंग की मांग, पूजा पंडालों में महिला फोर्स की आवश्यकता, आवारा पशुओं से निजात दिलाने, चिकित्सक की व्यवस्था, एंटीवेनम की व्यवस्था कराने, बिजली के तारों का व्यवस्थिकरण, सड़क किनारे सूखे पेड़ की डालियों की कटाई, साफ सफ़ाई, जल जमाव आदि मुद्दों से जिला प्रशासन को अवगत कराया। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को संज्ञान में आए मामलों को गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए तय समय सभी समस्याओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस बार जिले में तीन कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। बरही, बड़कागांव एवं सदर प्रखंड में कंट्रोल रूम संचालित होंगे इसकी सूचना आमजनों को देने का निर्देश दिया। मेडिकल की दस टीम शहरी क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे, साथ में एम्बुलेंस की भी उपस्थिति रहेगी। जिला प्रशासन के साथ मिलकर दुर्गापूजा पर्व को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएंगे। विजयदशमी के दिन रावण दहन को लेकर उपायुक्त द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यों एवं पूजा समितियों को आवश्यक दिशा निर्देश l अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित किया जायेगी। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बड़े पूजा पंडालों पर पूजा समितियों के सदस्यों के साथ इवेक्यूशन ड्रिल (भगदड़ की स्थिति पर निकास के लिए प्लान) करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया की आम लोगों की सुविधा व सुगम यातायात के लिए शहरी क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार बैरिकेटिंग की जायेगी। उन्होंने कहा साउंड सिस्टम पर विशेष निगरानी की जाएगी। साउंड सिस्टम में हाई वॉल्यूम पर पाबंदी रहेगी। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना हुई तो आयोजन समिति जिम्मेदार होंगे। बैठक में विभिन्न पूजा स्थलों पर साफ सफाई कराने, कूड़ेदान की व्यवस्था कराने, अग्निशमन व लाइटनिंग की व्यवस्था एवं खराब पड़े सभी लाइट्स की मरम्मती तथा ध्वनि प्रदूषण को संधारित करने संबंधी कई दिशा निर्देश दिए। त्योहारों के दौरान बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग को त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटनाओं से निबटने हेतु समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया। पूजा पंडालों में तथा विसर्जन स्थलों पर भी प्राथमिक उपचार जैसे आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने आगजनी जैसे अप्रिय घटनाओं से बचने हेतु पूजा समिति के सदस्यों समुचित पानी एवं बालू आदि की व्यवस्था करने को कहा। उपायुक्त ने उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को पूजा पंडाल के सदस्यों से संबंधित पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित करने हेतु निर्देशित करने को कहा। पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन ने कहा कि दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ शांति समिति के सदस्य एवं पूजा समिति का उत्तरदायित्व महत्वपूर्ण है। सोशल मीडिया साइट पर अफवाह, भड़काऊ व अमर्यादित पोस्ट को नहीं करने की बात कही तथा विधिवत रूप से इसकी निगरानी करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। त्योहार के दौरान भीड़भाड़ से निबटने हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को सुव्यवस्था कायम करने का निर्देश दिया। उन्होंने पूजा समिति को सभी वालंटियर्स की सूची थाना प्रभारी के पास जमा करने का निर्देश पूजा समिति के सदस्यों को दिया एवं वॉलंटियर्स को अच्छे से ब्रीफ़ करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया। पुलिस अधीक्षक ने मेला के दौरान असामाजिक तत्वों, नशाखोरों एवं बाहरी व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। फायर सेफ्टी के सभी नियमों को फॉलो करने एवं इसकी रिपोर्ट उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को समर्पित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही फायर सेफ्टी के हिसाब से ही बेरेकेटिंग करने का निर्देश दिया। रावण दहन पूर्व से निर्धारित स्थानों पर ही करने का निर्देश दिया गया। मौके पर उपस्थित सभी लोगों को उपायुक्त ने दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं हर्षो-उल्लास, आपसी सहयोग एवं सुरक्षित तरीके से पर्व को मनाने की अपील की। बैठक में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन, उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, नगर आयुक्त, एडिशनल एसपी श्री अमित आनंद, सदर एवं बरही अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रशिक्षु आईएएस, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, सभी अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्य, पूजा समिति के सदस्य सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।