जिला पंचायत सदस्य पद पर ग्वाड़ खिर्सू सीट पर चैत सिंह ने 941 वोट से की जीत दर्ज तो वहीं कलुण सीट से भरत सिंह रावत को मिली जीत

एंकर जिला पंचायत सदस्य पद को लेकर भी अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में परिणाम सामने आने लगे हैं।
News

2025-08-03 19:36:34

एंकर जिला पंचायत सदस्य पद को लेकर भी अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में परिणाम सामने आने लगे हैं। जिसके तहत ग्वाड़ खिर्सू जिला पंचायत सीट से चैत सिंह ने 941 वोट से जीत दर्ज की उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख खिर्सू रहे संपत सिंह रावत सरल को जिला पंचायत सदस्य सीट पर करारी सिकस्त दी। बताते चलें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य को लेकर ग्वाड़ खिर्सू सीट से कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे। आज गुरुवार को चुनाव परिणाम आते ही चेत सिंह के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। और जिला पंचायत सीट पर भारी मतों से जीत दर्ज करने पर चैत सिंह को फूल मालाएं पहन कर बधाइयां भी दी। इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य को लेकर कलूण सीट से भरत रावत ने जीत दर्ज की। इस निर्वाचन सीट पर पांच प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य पद को लेकर मैदान में थे। जिसमें भरत रावत को 3045 वाटर मिली जब की प्रतिद्वंद्वी रमेश रावत को 2465 मत मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी रमेश रावत को हराकर 580 मतों से जीत दर्ज की। आज गुरुवार को लगभग 2:30 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी मतगणना केंद्रों में निर्वाध रूप से मतगणना भी जारी है। ‌‌‌‌‌‌ ‌‌‌‌बाइट 1: शैलेंद्र नौटियाल भीमली तल्ली क्षेत्र पंचायत विजयी प्रत्याशी बाइट 2 : शंकर नौटियाल (सचिन) चवथ ग्राम सभा से प्रधान पद पर जीता प्रत्याशी बाइट 3 कमल रावत धनाऊं मल्ला प्रधान विजेता

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion