2024-01-15 15:13:09
बांदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाले वृहद स्वच्छता महा अभियान का रविवार को जनपद के विभिन्न मंडलों में भाजपा जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों द्वारा पूरे श्रद्धाभाव तथा सेवाभाव के साथ शुभारंभ किया गया।
जनपद में शुरू किए गए स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सदर विधानसभा के बांदा उत्तरी मंडल में संकट मोचन मंदिर तथा महावीरन मंदिर में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ता तथा जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और जिले के आला अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि भगवान श्री राम आ रहे हैं
ऐसे में अपने आसपास के मठ, मंदिरों में स्वच्छता अभियान चला कर अपनी महा सेवा से प्रभु श्री राम का स्वागत करना है। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अंतर्गत प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए आह्वान के प्रति जन-जन में उत्साह का माहौल है। यहां उप जिलाधिकारी राजेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, राजभवन उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, अमित सेठ भोलू, संतोष राजपूत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसी तरह तिंदवारी विधानसभा के पैलानी मंडल अंतर्गत कालेश्वर मंदिर, खपटिहा कला तथा राम जानकी मंदिर पैलानी में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता महाभियान चलाया गया।
इस अवसर पर श्री निषाद ने कहा कि आज पूरा देश राम मय है। 500 साल बाद आए इस स्वर्णिम अवसर पर प्रभु श्री राम जन्मभूमि के निर्मित मंदिर में भगवान नाम की प्राण प्रतिष्ठा का समस्त देशवासियों को इंतजार है। पूरे देश में उत्साह और उमंग का वातावरण दिखाई दे रहा है। ऐसा अवसर पर जसपुरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद, तिंदवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष अमित निगम, प्रधान मैना देवी, बलबीर सिंह,आलोक बाबू तांत्रिक, पुष्पेंद्र गिरी, रामबाबू श्रीवास, कमलेश सोनकर, शिव विजय सिंह, प्रभाकर द्विवेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बांदा दक्षिणी मंडल अंतर्गत गुरुद्वारा पीली कोठी में भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य संतोष गुप्ता की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जहां संतू गुप्ता, पंकज रैकवार, दीपक राजपूत, दिलीप तिवारी,मनीष रैकवार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!