2024-12-30 17:22:52
बल्लभगढ़ : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही सैक्टर 08 के प्रांगण में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुधीर चौहान मुख्य नगर नियोजक एवं समाजसेवी कंवरपाल ठाकुर, प्राचार्य डॉक्टर जयप्रकाश वैष्णव, पंडित प्रीतम , कमल शास्त्री, मास्टर रामजीत, सोमव्रत योगाचार्य, जिला समन्वयक रामचंद्र, एनएसएस अधिकारी निशा ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर वैदिक यज्ञ का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जयप्रकाश वैष्णव ने मुख्य अतिथि को फूल माला पहनकर स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुधीर चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों में समाज सेवा देश भक्ति की भावना बढ़ती है। मंच संचालन कर रहे संतसिहं हुड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का नारा मैं नहीं आप है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सातों दिन छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों, रैली, स्वच्छता व संगोष्ठी के कार्यक्रम किए। शिविर में विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया। शिविर को सफल बनाने में रंजीता रानी, रोहित कुमार, नीलम रानी, देवलता ,जावेद शेख, सन्तसिहं हुड्डा ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापकगण मौजूद थे।