2025-01-09 18:45:16
अलीगढ़। आदर्श बल विद्यालय नौरंगाबाद में नव वर्ष के उपलक्ष में स्कूल प्रबंधकों की एक बैठक हुई जिसमें वर्तमान में स्कूल संचालन में आ रही दिक्कतों पर चर्चा की गई, जिसमें तकरीबन 20 स्कूल प्रबंधक सम्मिलित हुए। जिसमें सीताराम शर्मा, आशा शर्मा, जयपाल सिंह, राजेंद्र सिंह चैहान, भारत अली आदि प्रबंधक उपस्थित रहे। जिसमें सीताराम शर्मा ने नव वर्ष का आगाज पंक्तियों के साथ किया उन्होंने आज की शिक्षण व्यवस्था में संदेश प्राप्त कविताओं कहानियों की उपेक्षा पर चिंता जताई इमेज 24 यूनिट हेड डीके शर्मा उपस्थित हुए। मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक संगठन की उपाध्यक्ष आशा शर्मा एवं प्रबंधक सीताराम शर्मा एवं अध्यक्ष श्री प्यारेलाल जी शर्मा उपस्थित रहे और उन्होंने विद्यालयों के सुचारू से संचालन के लिए अपने अनुभवों को एक दूसरे साझा किया सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि इस तरह की बैठे हैं होना हितकर रहेगा।