2024-12-19 14:59:06
सुमेरपुर (हमीरपुर) ग्राम पंचायत बिलहड़ी गांव में एक सप्ताह से मढ़ी दाई तालाब में फर्जी लेवर दिखाकर तालाब में मिट्टी खुदाई की डिमांड लगातार दिखायी जा रही है लेकिन अभी तक जांच कार्यवाही नहीं हो सकी है जबकि दो दिन पूर्व खण्ड विकास अधिकारी ने मौके पर देखकर जाँच करने को कहा था।
विकास खण्ड सुमेरपुर के ग्राम पंचायत बिलहड़ी के ग्रामीणों ने बताया कि मढ़ी दाई तालाब की खुदाई में फर्जी डिमान्ड दिखाकर बुधवार को 178 मजदूरो की डिमांड दिखाकर कार्य दिखाया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि खुले आम तालाब खुदाई में फर्जी ढंग से मजदूरों की डिमांड लगायी जा रही है इसके बावजूद ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा इस फर्जीवाडा की जाँच न कराए जाने से एक प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब में फर्जी ढंग से मजदूरो को खड़ा करके जो खुदाई का काम दर्शाया जा रहा है उससे साफ साबित होता है कि सरकारी धन का प्रधान व सचिव मिलकर बंदर बांट कर रहे है। सरकार की मंशा है कि ग्राम पंचायतों में पारदर्शी तरीके से विकास कार्य कराए जाये और लोगो को लगे की कार्यदायी संस्था अच्छा काम कर रही है। लेकिन सुमेरपुर ब्लाक के बिलहड़ी गाँव में तालाब खुदाई में जिस तरह से फर्जीवाडा
करके धांधली की जा रही है उससे तो ऐसा प्रतीत होता है
कि यहाँ भ्रष्टाचार ने गहरी जड़े जमा ली है इस धांधली को देखने वाला भी कोई नही है अन्यथा एक सप्ताह से लगातार फर्जी ढंग से तालाब में मजदूरो को खड़ा कराके और उनकी फोटोग्राफी कराकर रोजाना मजदूरों के नाम फर्जी डिमाण्ड दिखाकर जो भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है उसकी जांच क्यों नही करायी जा रही है।