राजपूत समाज के असंख्य शूरवीरों ने भारत माता के लिए अपनी कुर्बानियां दी है लक्ष्मण यादव

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रविवार को धारूहेड़ा में बनाए गए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पार्क के मुख्य गेट का फीता काटकर उदघाटन किया।
News

2025-03-30 22:24:52

रेवाड़ी। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रविवार को धारूहेड़ा में बनाए गए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पार्क के मुख्य गेट का फीता काटकर उदघाटन किया। राजपूत सभा धारुहेड़ा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण यादव का पगड़ी व फूलमालाओं के साथ जोरदार अभिनंदन किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि राजपूतों के शौर्य गाथाएं आज भी सभी की जुबां पर हैं। राजपूत समाज के असंख्या शूरवीरों ने भारत माता के लिए अपनी कुर्बानियां दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास के ध्येय के साथ बिना भेदभाव विकास करा रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बार बजट सत्र में क्षेत्र की बड़ी मांगों व समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाया। जिसमे धारुहेड़ा से जुड़ी मैसानी बैराज के पानी की समस्या, धारुहेड़ा के सरकारी अस्पताल का दर्जा बढ़ाने तथा अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित किए जाने तथा धारुहेड़ा को उपमंडल का दर्जा दिए जाने की मांगे भी प्रमुख रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मांग पर प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने जहां रेवाड़ी व धारुहेड़ा दोनों अस्पतालों के नवनिर्माण, मत्री विपुल गोयल ने धारुहेड़ा को तहसील बनाने तथा पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने मसानी बैराज के पानी की गंभीर समस्या के निदान की दिशा में निरीक्षण कर कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा रेवाड़ी की अनेकों मांगों को भी बजट सत्र में उठाकर उनके निराकरण की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया गया है। राजपूत सभा के धारूहेड़ा के अध्यक्ष सेवानिवृत सूबेदार मेजर चरण सिंह ने बताया कि करीब छह माह पहले बैठक करके समाज के लोंगो ने इस पार्क के गेट बनाने की बात रखी थी। इसी के चलते राजपूत समाज की ओर से यह गेट बनवाया गया है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने धारूहेडा में विकास कार्यो के लिए डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर धारूहेड़ा नपा चेयरमैन कंवर सिंह यादव, नरेश चौहान, अजय कांटीवाल, किसान मोर्चा के अध्यक्ष अशोक कोसलिया, इंद्रपाल मुकदम, दीपक मंगला, संजय सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग एवं राजपूत सभा के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion