8 अप्रैल को रेवाड़ी में प्रवेश करेगी साइक्लोथॉन2.0 एडीसी

9 अप्रैल को सुबह अगले जिला के लिए रवाना होगी साइक्लोथॉन-2.0
News

2025-03-31 19:23:18

रेवाड़ी, 31 मार्च: हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 5 अप्रैल को हिसार जिला से ड्रग फ्री हरियाणा के तहत एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम थीम पर आधारित साइक्लोथॉन-2.0 का शुभारम्भ किया जाएगा। मुख्यमंत्री के कर कमलों से हिसार जिला से शुरू होने वाली यह साइकिल यात्रा नशा मुक्त हरियाणा के सार्थक संदेश के साथ रेवाड़ी जिला में मंगलवार, 8 अप्रैल को पहुंचेगी। साइक्लोथॉन-2.0 के जिला में प्रवेश करने पर जिला प्रशासन, जिलावासियों, सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा। साइक्लोथॉन-2.0 अगले दिन बुधवार, 9 अप्रैल को जिला रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी। साइक्लोथॉन-2.0 के आयोजन के मद्देनजर एडीसी अनुपमा अंजलि व एसपी डॉ. मयंक ने सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साइक्लोथॉन-2.0 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक जारी : एडीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिस पर कोई भी व्यक्ति जो इस पुनीत अभियान में भागीदार बनना चाहता है वह रजिस्ट्रेशन कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। उन्होंने जिले की ग्राम पंचायतों, कॉलेज, स्कूल, एनजीओ, विभिन्न एसोसिएशन, नशा मुक्ति केंद्र आदि से ड्रग फ्री हरियाणा मुहिम में शामिल होते हुए इस यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा में जिले की सक्रिय भागीदारी रहेगी। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे हरियाणा उदय पोर्टल पर उपलब्ध (https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon) के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन अनुरूप साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को साइक्लोथॉन-2.0 यात्रा का रात्रि विश्राम रेवाड़ी में ही रहेगा तथा साइक्लोथॉन-2.0 अगले दिन 9 अप्रैल को सुबह 6 बजे राव तुलाराम स्टेडियम से पलवल जिला के लिए रवाना होगी। भालखी माजरा से होगा साइक्लोथॉन का जिला में प्रवेश : एडीसी श्रीमती अंजलि ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 आगामी 8 अप्रैल को महेंद्रगढ़ जिला से रेवाड़ी जिला की सीमा में गांव भालखी माजरा के रास्ते प्रवेश करेगी। जिला में साइक्लोथॉन जिन मुख्य प्वाइंट पर होते हुए आगे बढ़ेगी वहां से साइकिलिस्ट साइक्लोथॉन-2.0 के साथ जुड़ते चले जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आमजन को साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में साइक्लोथॉन का जगह-जगह स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा। ड्रग फ्री हरियाणा अभियान में रेवाड़ी जिला का अनुकरणीय योगदान रहेगा। साइक्लोथॉन पूरी करने वाले प्रतिभागी को मिलेगी साइकिल : एडीसी ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 के तहत जिला से एक ऐसे साइकिल चालक का चयन किया जाएगा जिसने शुरुआती प्वाइंट से लेकर अंतिम प्वाइंट तक पूरी दूरी तय की होगी और साइक्लोथॉन-2.0 को सफल बनाने में अपना अधिकतम योगदान दिया हो। यदि ऐसे एक से अधिक चालक होंगे तो लक्की ड्रा के माध्यम से ऐसे साइकलिस्ट का चयन किया जाएगा, विजेता को जिला प्रशासन की ओर से उपहार स्वरूप साइकिल भेंट की जाएगी। यह रहेगा साइक्लोथॉन-2.0 का रूट चार्ट : एडीसी ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 मंगलवार, 8 अप्रैल को महेंद्रगढ़ जिला से चलकर रेवाड़ी जिला के गांव बालखी माजरा, नांदा व मामडिया के रास्ते रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में पहुंचेगी। साइक्लोथॉन-2.0 को बुधवार 9 अप्रैल को प्रात: 6 बजे रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर अगले गांवों व जिला के लिए रवाना किया जाएगा। इसके बाद साइक्लोथॉन-2.0 पुलिस लाइन के सामने से गांव हांसाका, जौनावास, धारूहेड़ा व कापड़ीवास होते हुए गांव सिधरावली से साथ लगते जिला में प्रस्थान करेगी। यह रहे मौजूद : इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, डीएसपी विनोद शंकर, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, डीईओ कपिल पूनिया, डीआईओ सचिन व डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion