2025-02-01 19:30:18
हिसार / उपायुक्त अनीश यादव ने शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जनसमस्याएं सुनकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समाधान शिविर के दौरान हिसार निवासी दयाकिशन की राजकीय प्राथमिक पाठशाला से नौकरी से हटाने की शिकायत पर उपायुक्त अनीश यादव ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सातरोड़ कलां निवासी सावित्री के बिजली का ट्यूबवेल का कनेक्शन न मिलने की शिकायत पर उपायुक्त अनीश यादव ने बिजली विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्रीन स्केयर मार्केट एसोसिएशन की मार्केट से कूड़े के डंप प्वाइंट को हटवाने की शिकायत पर उपायुक्त अनीश यादव ने नगर निगम के अधिकारियों को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपायुक्त अनीश यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन समाधान शिविरों का आयोजन करने का मकसद नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना है। ऐसे में अधिकारी नागरिकों की समस्याओं के प्रति गंभीर हों और जो भी समस्याएं समाधान शिविर में आती हैं, उनका समयबद्ध ढंग से समाधान करें।उन्होंने कहा कि यदि किसी के पहचान पत्र में कोई त्रुटि रहती है तो परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए ताकि कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में वंचित न रहे और नागरिकों को समय पर योजना का लाभ मिल सके। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा, एसडीएम ज्योति मित्तल, डीएसपी कमलजीत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।