2024-12-06 16:21:51
गुरुग्राम / हेली मंडी । हेली मंडी अनाज मंडी व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष और हरियाणा आढती एसोसिएशन के जिला प्रधान दिनेश अग्रवाल को एक बार फिर से हरियाणा आढती एसोसिएशन जिला गुरुग्राम का प्रधान चुना गया है । यह चुनाव जिला गुरुग्राम की सोहना अनाज मंडी में ही वहां के व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश आर्य के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुए । हरियाणा आढती एसोसिएशन जिला गुरुग्राम की कार्यकारिणी का चुनाव हेली मंडी व्यापार मंडल के ही पूर्व अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गर्ग की अध्यक्षता और देखरेख में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया आरंभ होने से पहले व्यापारी दिनेश अग्रवाल के द्वारा अपने पद से त्यागपत्र कार्यकारिणी के बीच सोपा गया। इसके उपरांत कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की गई । इस बैठक में मौजूद सोहना अनाज मंडी, फरुखनगर अनाज मंडी और हेली मंडी अनाज मंडी के प्रतिष्ठित व्यापारी और आढती मौजूद रहे। इस बैठक में मौजूद प्रतिष्ठित व्यापारियों के बीच गहन चिंतन और मंथन के उपरांत एक बार फिर से हेली मंडी के ही व्यापारी दिनेश अग्रवाल पर भरोसा करते हुए उनको हरियाणा आढती एसोसिएशन गुरुग्राम इकाई की जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपते हुए विश्वास व्यक्त किया गया। इसके साथ ही महासचिव पद की जिम्मेदारी सोहना अनाज मंडी के ही व्यापारी विकास पाल को सौंपी गई। इस बैठक में मुख्य रूप से व्यापारी महेश आर्य, राजेश कुमार, दयानंद अग्रवाल, अमरनाथ गोयल, पटौदी मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन अजय कुमार मंगल, विजय कुमार गोयल, राजीव कुमार मंगला, अशोक कुमार रस्तोगी, गोपाल कृष्ण गर्ग, दिनेश अग्रवाल सहित और भी व्यापारी मौजूद रहे। कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्यों का चयन होने के उपरांत पदाधिकारी का बैठक में मौजूद व्यापारियों के द्वारा स्वागत किया गया । इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने आश्वासन दिया व्यापारी हित के लिए जो कुछ भी संभव हो सकेगा वह सभी कार्य किए जाएंगे। व्यापार के सरलीकरण , व्यापारियों को होने वाली परेशानी व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सरकार से नियमित रूप से संपर्क में रहकर समस्याओं का निराकरण करवाने के प्रयास जारी रहेंगे।