2025-09-12 16:53:49
हजारीबाग के दारू थाना अंतर्गत झुमरा श्मशान घाट के पास अवैध शराब बनाने वाले मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। यह मिनी फैक्ट्री पुनाई जाने वाली रास्ते मे मैदान के बीच था। जहां दिन में हमेशा ताला बंद पाया जाता था। रात मे अवैध अंग्रेजी शराब का कारोबार किया जाता था। गुप्त सूचना के आधार पर दारू पुलिस एवं उत्पाद विभाग हजारीबाग द्वारा छापामारी किया गया। जहां भारी मात्र में अंग्रेजी शराब का लेबल, ढक्कन, स्टीकर, रैपर, खाली बोतल तैयार की हुई रंगीन नकली शराब एवं बोतल बंद शराब भी बरामद की गयी हैं।