2025-01-05 15:30:32
अलीगढ़ : जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में तहसील खैर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए चिकित्सा काउंटर एवं पंजीकरण काउंटर का निरीक्षण कर शिकायत रजिस्टर को अद्यतन करने के साथ ही अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को अनिर्वाय रूप से पंजीकृत किया जाए ताकि निस्तारण के उपरांत उसका फीडबैक लिया जा सके। सम्पूर्ण समाधान दिवस में खैर-जट््टारी मार्ग पर दुकानदारों के अतिक्रमण के संबंध में प्राप्त शिकायत पर डीएम ने एसडीएम, ईओ एवं सीओ खैर को दुकानदारों व व्यापारियों से वार्ता कर सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराते हुए समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 47 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से समाज कल्याण, राजस्व एवं समाज कल्याण विकास विभाग की 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को संदर्भित करते हुए निर्देशित किया कि पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से स्थलीय निरीक्षण कर निर्धारित समयावधि में शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में रह रहे जरूरतमंदों को शीत लहरी से बचाव के लिए कंबल भी प्रदान किया। इस अवसर पर सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन वित्त मीनू राणा, एसएसपी संजीव सुमन, डीडीओ आलोक आर्य, एसडीएम महिमा राजपूत, तहसीलदार कृष्ण गोपाल, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी समेत सभी जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।