सड़क सुरक्षा माह की सफलता के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

01 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
News

2025-01-05 15:29:36

अलीगढ़ : अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 01 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा माह का उद््देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में विगत वर्ष से 50 प्रतिशत कमी लाना है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कार्ययोजना बनाने के उपरांत 06 जनवरी से 10 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और 11 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए स्थानीय स्तर पर कार्ययोजना के अनुसार सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रालियों में रेट्रो-रिक्पलेटिव टेप लगवाये जा रहे हैं। एडीएम प्रशासन ने अभियान की सफलता के लिए परिवहन एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि वह ट्रक, ट्रैक्टर समेत अन्य वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाना सुनिश्चत करें। हेलमेट, सीटबेल्ट, मोबाइल फोन का प्रयोग, ड्रंकेन ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोड एवं गलत दिशा में वाहन चलाने एवं गलत तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जाये। उन्होंने बीएसए एवं डीआईओएस को निर्देशित किया कि स्कूल-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित कराएं और प्रार्थना के समय सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों के बारे में बताया जाये। रैली, नाटकों का आयोजन एवं स्कूल बसों के सभी प्रपत्रों एवं चालकों के ड्राइविंग लाईसेन्स एवं चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया जाये। उन्होंने टोल प्लाजा, बस स्टैण्ड एवं ट्रक, बस, ऑटो रिक्शा चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सीएमओ को शिविर लगाने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को ब्लैक स्पॉट्स एवं दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों पर आवश्यक सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने एनएचएआई, अधिशासी अभियन्ता नगर निगम, क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन निगम एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को सड़क सुरक्षा माह के दौरान बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion