2025-04-03 22:51:45
अलीगढ़। मण्डलायुक्त संगीता सिंह अध्यक्षता एवं अपर निदेशक, कोषागार पेंशन अलीगढ-आगरा मण्डल महिमा चंद के संचालन में गुरूवार को कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। मण्डलीय पेंशन अदालत में कुल 19 प्रकरण प्राप्त हुये थे, जिनमें से 7 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिला विकास अधिकारी कार्यालय, एटा के सेवानिवृत्त जीप चालक हनीफ रसूल के सेवानिवृत्त देयकों के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त द्वारा विभाग को निर्देशित किया गया कि 15 दिनों के भीतर नियमानुसार पेंशन आदि की स्वीकृति सुनिश्चित करायें। इसी प्रकार उद्यान विभाग कार्यालय एटा के वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक देवपाल सिंह के सम्बन्ध में वेतन निर्धारण पुनः जाँच के निर्देश दिये गये। जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय अलीगढ के सहायक अध्यापक मौहम्म्द अहमद के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया की वादी निर्धारित तिथि को मदरसे में उपस्थित होकर अपने मूल अभिलेखों का सत्यापन करायें। बेसिक शिक्षा विभाग के चार प्रकरणों के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों द्वारा पेंशन अदालत में अवगत कराया गया कि अभी जीपीएफ में अनियमित भुगतान की जाँच के कारण अभिलेख जाँच समिति के अधीन हैं, जॉच के उपरान्त नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। पेंशन अदालत में अपर निदेशक कोषागार पेंशन अलीगढ आगरा मण्डल आगरा महिमा चन्द, वरिष्ठ कोषाधिकारी अलीगढ़ योगेश कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी हाथरस सतीश, जिला विकास अधिकारी हाथरस प्रेमनाथ यादव, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा अलीगढ़ निखलेश राजन, सहायक लेखाधिकारी अश्वनी कुमार पाण्डेय, पेंशन पटल सहायक सुधीर कुमार शर्मा, अनूप कुमार गुप्ता, गिर्राज किशोर, सुशील गुप्ता, गजेन्द्र सिंह राणा उपस्थित रहे।