2025-08-18 20:45:28
नेशनल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी विदेश यात्रा पर जाते हैं, तो उनकी यात्राएं काफी चर्चा में रहती हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि उनकी इन यात्राओं का खर्च कौन उठाता है और क्या उन्हें भी आम लोगों की तरह विदेश जाने के लिए वीज़ा लेना पड़ता है? आइए इन सवालों के जवाब जानते हैं- ये भी पढे़ं- युवाओं में बढ़ रहा सिर और गले का कैंसर, 2040 तक 21 लाख नए मामले आ सकते हैं सामने: रिपोर्ट में दावा पीएम की विदेश यात्रा का खर्च कौन संभालता है? प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं का खर्च मुख्य रूप से विदेश मंत्रालय (MEA) और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) मिलकर उठाते हैं। विदेश मंत्रालय का प्रोटोकॉल डिवीजन इन यात्राओं की योजना बनाता है और बजट तैयार करता है। इसके अलावा जिस देश में प्रधानमंत्री जाते हैं, वहाँ का भारतीय दूतावास भी यात्रा के दौरान होने वाले खर्चों का प्रबंधन करता है। ये सभी खर्चे सार्वजनिक होते हैं और समय-समय पर संसद में भी इनकी जानकारी दी जाती है।