2024-12-30 17:10:12
अलीगढ/ छर्रा(अनुपम सन्देश) : संसार में सबसे बड़ा धन विद्या अर्जित करना बताया है विद्या एक वह धन है जो कभी न तो चोर चुरा सकते हैं न कोई लूट सकता है ना कोई बांट सकता है विद्या वह शेरनी का दूध है लोग कहते हैं जो पियेगा वही दहाड़ेगा आपको बताते हैं तहसील अतरौली के ब्लॉक गंगीरी के ग्राम पंचायत नौगमा में राम भूली सिंह यादव शिक्षक थे उन्होंने अपने पुत्र सतीश यादव को शिक्षा का वह दूध पिलाया जो वह शेर कई दहाड़ने से पीछे नहीं हटा वेदों में कहा गया है की मात्रवाण पित्रवाण आचार्य पुरुषों वेद उनके इस पिलाई हुए गुड्डी से उन्होंने सतीश यादव प्रधान ने अपने पुत्रों को भी शिक्षा में इस कदर पढ़या इसमें हाथ मुन्नी देवी यादव का भी भरपूर सहयोग रहा उनके पुत्र डॉ अनुज यादव पुत्र सतीश प्रधान की शिक्षा का असर यहां होता है डॉक्टर अनुज यादव यहां से रूस(रसीया) में शिक्षा ग्रहण करते हैं और वहां से एमबीबीएस की डिग्री लेकर भारत सरकार के अधीन एमसीए टेस्ट पास किया शिक्षा का स्तर कहां तक ले जाता है कोई कह नहीं सकता है डॉक्टर की डिग्री प्राप्त कर एटा सरकारी अस्पताल में 27/12 / 24 को ड्यूटी ज्वाइन कर उनकी नियुक्ति हुई है गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है कि देहात आंचल से भी एमबीबीएस डॉक्टर बनकर निकल सकते हैं खुशी जाहिर करने वालों में भारत सिंह यादव अनिल यादव वरिष्ठ समाज सेवी सुरेंद्र यादव पूर्व प्रधान नीलम यादव भगवान सिंह यादव फौजी मास्टर जय किशन ग्रीस मुनीम जी नेत्रपाल नेताजी आद लोगो ने उज्जवल भविष्य की कामना की है