हार के डर से भाजपा ने तीन साल से निगम के चुनाव नहीं करवाए विजय प्रताप

बडख़ल विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में निगम चुनावों को लेकर इतना भय था कि 3 साल बाद नगर निगम चुनाव करवाए जा रहे हैं
News

2025-02-19 16:19:42

फरीदाबाद। बडख़ल विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में निगम चुनावों को लेकर इतना भय था कि 3 साल बाद नगर निगम चुनाव करवाए जा रहे हैं। पांच साल कुछ किया नहीं , 3 साल देरी से चुनाव करवाए जा रहे हैं वो हरियाणा के उच्च न्यायालय के दवाब में । यह बातें मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहीं। यही नहीं उन्होंने कहा कि भाजपा को नगर निगम चुनावों में हार का डर सता रहा था इसलिए भाजपा ने अपने ज्यादातर पुराने पार्षदों को बदला है और नए उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने नगर निगम को जमकर लूट की और ठीकरा पार्षदों के सर पर फोड़ दिया। पार्षदों को दो करोड़ रूपया अपने अपने क्षेत्रों में विकास कार्य करने के लिए देने की बात कहीं गई और कुछ नहीं दिया। जिससे फरीदाबाद विकास कार्यों के लिए तरसता रहा । लेकिन भाजपाईयों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। भाजपा के अपने ही पार्षद टिकट न मिलने से नाराज हैं और निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती से नगर निगम चुनाव लड़ेगी और मेयर प्रत्याशी लता रानी गुर्जर को भारी मतों से जीता कर मेयर बनाएगी, विकास कार्यों की अनदेखी करने वाली भाजपा को जनता दरकिनार कर कांग्रेस प्रत्याशियों की जिताएगी।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion