2025-07-17 13:32:35
गजरौला/अमरोहा:- लगातार हो रही बारिश के चलते गजरौला क्षेत्र स्थित गांव में एक गरीब का आशियाना टूट कर बिखर गया।जिससे मकान स्वामी का लाखों का नुक़सान हो गया।मकान गिरने के बाद मकान स्वामी व उसका परिवार हाय सी मारकर बैठ गया। बता दें कि क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण नगर क्षेत्र के गांव ख्यालीपुर ढाल निवासी जगदीश का मकान भरभराकर गिर गया। जिससे उसका लाखों का नुक़सान हो गया। लेकिन गनिमत रही रही कि इस हादसे में जगदीश की पत्नी जगवती व उसके बच्चे बाल बाल बच गए नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। मकान गिर जाने के बाद गरीब परिवार हाय सी मारकर बैठ गया और भगवान का धन्यवाद दे रहा था कि इस हादसे में उसके परिवार का कोई सदस्य हताहत नहीं हुआ।