2025-01-13 19:54:45
किशनगंज : प्राप्त समाचार में बताया गया है कि कटिहार स्टेशन पर रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए शुरू की गई प्लेटफार्म नंबर 2/3 स्थित वेटिंग हॉल को बंद कर देने से न सिर्फ यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है। बल्कि स्टेशन पर उक्त प्लेटफार्म पर ऑन ड्यूटी रेलकर्मियों के अलावा रेलवे न्यायालय में आए अधिवक्ताओं को भी शौचालय के लिए बाहर अथवा अन्य प्लेटफार्म पर जाना पर रहा है। यात्रियों ने बताया कि सीमांचल की मुख्य ट्रेन आम्रपाली एक्सप्रेस आदि पकड़ने लिए उन्हें मजबूरन वेटिंग रूम बंद रहने के कारण प्लेटफार्म पर ही ठंड में इंतजार करना पड़ता है। यात्रियों ने रेल प्रशासन से उक्त वेटिंग हॉल को पुनः खुलवाने की अविलंब मांग की है। गोरतलब है की बंद होने के पूर्व उक्त वेटिंग हॉल को रेल प्रशासन द्वारा पे एंड यूज स्कीम के दौरान संविदा पर दे दिया गया था।