शहर के कई क्षेत्रों में चार घंटे नहीं मिली बिजली

पनवड़िया बिजलीघर में ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद रविवार को भी शाहबाद गेट
News

2023-09-04 18:27:56

रामपुर। पनवड़िया बिजलीघर में ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद रविवार को भी शाहबाद गेट, सिविल लाइन और ज्वालानगर में दोपहर तक बिजली सप्लाई बाधित रही है। सुबह आठ से 12 बजे बिजली न मिलने से लोग बेहाल रहे।आज सुबह करीब आठ बजे से बिजली चली गई। नौकरीपेशा लोगों को काफी मुश्किलें उठानी पड़ीं। दोपहर करीब 12 बजे जब संप्लाई शुरू हुई। वहीं स्वार क्षेत्र में नगर और ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति का शेड्यूल बुरी तरह से चरमराया हुआ है। बार-बार की ट्रिपिंग और लो वोल्टेज से नगरवासी परेशान हैं तो दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र को 24 घंटे में मुश्किल से छह-सात घंटे ही बिजली मिल रही है। किसानों को सिंचाई के संकट का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र के रतनपुरा, मिलकदून्दी, मिलकताज खां, मुंशीगंज, अलीननगर जागीर, अलीनगर उत्तरी, भगवंतनगर, पुसवाड़ा, गूलड़ पीपलसाना, जालफनगला, फाजलपुर, समोदिया, खेमपुर, छपर्रा, रुस्तम नगर, लखीमपुर आदि गाँवों की आपूर्ति महज पांच घंटे तक सिमट कर रह गई है।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion