2025-03-20 15:38:35
चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को मकान निर्माण हेतु वित्तीय सहायता के रूप में कुल ₹463 करोड़ में से पहली किस्त के रूप में ₹150 करोड़ जारी किए हैं। सभी लाभार्थियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार द्वारा जिनके पास मकान बनाने के लिए जगह नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जगह और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रांट दी गई है। हमारी डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हर गरीब के सिर पर छत के सपने को साकार करने का काम कर रही है।