उद्यमियों की बिजली सम्बन्धी समस्याओं का हर सम्भव समाधान किया जाये प्रबन्ध निदेशक

प्रबन्ध निदेशक की अध्यक्षता में आहुत हुई औद्योगिकी संगठनों / उद्योग बन्धुओ तथा व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक।
News

2024-09-01 17:19:05

औद्योगिक इकाइयों को इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। प्रबन्ध निदेशक, श्रीमती ईशा दुहन (आई०ए०एस०), ने आज फोनरवा ऑफिस सेक्टर-52 में औद्योगिक संगठनो / उद्योग बन्धुओ तथा व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा की औद्योगिक इकाइयों को इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी जिससे उद्योगो को प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होने कहा उद्योग विकास की धुरी है और औद्योगिक विकास में बिजली की महत्वपूर्ण भूमिका है। उद्योगो को बढ़ावा देने के लिए, औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में औद्योगिक संगठनो के प्रतिनिधियों और व्यापार मण्डल के साथ बिजली कटौती, नये बिजली घरो की स्थापना, जर्जर तार, जर्जर लाईन, नये विद्युत संयोजन जारी करने सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। प्रबन्ध निदेशक ने उद्यमियों की बिजली से सम्बन्धित समस्याओं को सुना और उनका समयबद्ध निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होने कहा उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने के लिये, उद्यमियों की बिजली सम्बन्धी समस्याओं का हर सम्भव समाधान किया जायेगा। प्रबन्ध निदेशक ने कहा की जनसहयोग से पश्चिमांचल डिस्कॉम औद्योगिक क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। गुणवत्ता पूर्ण बिजली के लिए डिस्कॉम प्रतिबद्ध है। औद्योगिक क्षेत्रो को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये डिस्कॉम द्वारा प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं, इन प्रयासों से बिजली आपूर्ति के सुदृढीकरण और आधुनीकीकरण में मदद मिलेगी। बैठक के उपरान्त औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों ने उपभोक्ताओं से सतत् सम्पर्क/ संवाद के लिये प्रबन्ध निदेशक का आभार जताया। मिटिंग सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक मे श्री संजय जैन, निदेशक (वाणिज्य), श्री एन०के० मिश्र, निदेशक (तकनीकी), औद्योगिक संगठनो/उद्योग बन्धुओं तथा व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion