2023-07-12 13:52:32
ग्वालियर :- ग्वालियर में थाटीपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सुरेश नगर निवासी ज्योति इंदौरिया नाम की छात्रा गजराराजा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा है। ज्योति ने जुलाई 2023 में एमबीबीएस के एग्जाम दिए थे। एग्जाम देने के बाद इंदौर निवासी राहुल मिश्रा नाम के युवक ने अपने आप को इंदौर मेडिकल कॉलेज में खुद को डॉक्टर बताते हुए छात्रा को पास होने के नाम पर ब्लैकमेल करते हुए एक लाख रुपए की मांग। इसके साथ ही कहा कि अगर उसे एक लाख रुपए नहीं दिए तो वह फेल हो जाएगी। छात्रा ने फेक कॉल समझकर उसे इग्नोर कर दिया।
जुलाई में रिजल्ट आते ही वहां फेल हो गई। जिसके बाद छात्रा ने सितंबर में फिर से एग्जाम दिया। उसके बाद फिर से उसी राहुल मिश्रा नाम के युवक का कॉल आया और फिर से उसने ब्लैकमेल करते हुए पास होने के नाम पर एक लाख रुपए की मांग की। अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वहां फिर से फेल हो जाएगी। तभी छात्रा ने इसकी शिकायत थाने पहुंचकर की। वही पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी राहुल के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।