2025-07-17 13:30:04
अमरोहा :- जिले के मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। सीडीओ ने कहा कि अधिकारी किसान बन्धुओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
किसान दिवस में किसानों ने गन्ना भुगतान का मुददा उठाया जिस पर चीनी मिल के प्रतिनिधि ने बताया कि शेष भुगतान इसी माह के अन्त तक करा दिया जायेगा। श्रीमती सीता आर्या महिला कृषक ने गाँव अहरौला अहमदयार खां विकास खण्ड हसनपुर में बिजली घर निमार्ण का मुददा उठाया बिजली विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि शासन से बजट प्राप्त होते ही निमार्ण कार्य शुरू करा दिया जायेगा।
कृषक श्री अनिल चौ0 द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पाँच लाख करने के क्रम में अग्रणी बैंक प्रबन्धक ने बताया कि सरकार द्वारा घोषित के०सी०सी० की सीमा पाँच लाख किये जाने के सम्बन्धित शासनादेश प्राप्त होने पर सभी बैंको द्वारा इसे लागू करा दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त किसान दिवस में प्राप्त लोक निमार्ण विभाग, चकबन्दी विभाग से सम्बन्धित समस्याओं को निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण यथाशीघ्र कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ० राम प्रवेश, जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० आभा दत्ता, जिला गन्ना अधिकारी मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए कृषक बंधु उपस्थित रहे।