सर्वप्रथम बड़े, बुजुर्गों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा डॉ. उमेश

सर्वेश हेल्थ सिटी के चेयरमैन डॉ. उमेश कालरा व डॉ. सरिता कालरा होली के त्योहार के दिन
News

2025-03-16 16:29:55

सर्वेश हेल्थ सिटी के चेयरमैन डॉ. उमेश कालरा व डॉ. सरिता कालरा होली के त्योहार के दिन अपने व्यस्ततम समय में से समय निकालकर हिसार की नई अनाज मंडी स्थित भूमि आश्रम में पहुंचे। डॉक्टर्स के लिए सदा से ही प्रेरणा स्रोत रहे डॉ. उमेश कालरा का मानना है कि जो व्यक्ति अपने परिवार और व्यवसाय के साथ-साथ समाज के बड़े बुजुर्गो व गरीबों की सेवा और मदद करता है वह ही वास्तव में एक सच्चा नागरिक और देशभक्त है और परमात्मा ऐसे लोगों पर अपना आशीर्वाद सदा बनाए रखता है। डॉ. कालरा हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे हैं। उनका उद्देश्य सदा से ही हिसार व हरियाणा के लोगों के लिए उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहा है। भूमि आश्रम में होली के पर्व पर उनके साथ हरीश भारद्वाज व अजय गौतम भी मौजूद रहे। डॉ. कालरा की धर्मपत्नी डॉ. सरिता कालरा भी समाजसेवा में बहुत रुचि रखती हैं। इस अवसर पर वे बहुत भावुक दिखी, उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें आज इन लोगों की सेवा करने का मौका मिला है। होली के पावन अवसर पर डॉ. उमेश कालरा और डॉ. सरिता कालरा ने भूमि आश्रम के लगभग 75 लोगो की सेवा की। डॉ. कालरा ने कहा कि वे आश्रम में पहली गार आये है, और यह एक अद्भुत अनुभव रहा है। वे भविष्य में भी बुजुर्गों की सेवा के लिये आते रहेंगे। मानवता की इससे बढक़र कोई सेवा नहीं है। आश्रम के संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि डॉ. उमेश कालरा एक गंभीर रोगी का अपने अस्पताल में नि:शुल्क इलाज करेंगे और दवाइयां भी प्रदान करेंगे और भविष्य में भी भूमि आश्रम के लोगों के लिए अस्पताल से हर संभव मदद दी जाएगी।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion