2023-09-19 15:40:38
अमृतसर, पंजाब आस पंजाब पार्टी के सुप्रीमो महंत रमेश आंनद जी के दिशा निर्देशों पर पार्टी के सीनियर नेता जुगल किशोर महाजन ने फतेह सिंह कालोनी के निवासियों तथा आस पंजाब पार्टी के सदस्यों के साथ जाकर डिप्टी कमिश्नर अमृतसर कों एक पत्र सौंपा,,जोकि ए,डि,सी, हरप्रीत सिंह जी ने लिया,, इसमें मांग की गई थी कि फतेह सिंह कालोनी, वार्ड नं 70, गली नंबर 15 और इसके आस पास के इलाकों में फ़ोन के नेटवर्क व टावर के संबंध में शिकायत की गई, जिसमें लिखा गया है कि सेंट्रल जेल में जो मोबाइल नेटवर्क कों रोकने के लिए जो उपकरण लगाए गए हैं शायद उसकी रेंज कों बढ़ा दिया है जिससे यह समस्या पैदा हो रही है,,आज के युग में सकुलो की पढ़ाई लिखाई भी ज्यादा तर मोबाइल पर ही हो रही है टावर न आने पर सभी परेशान हैं, इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर से विनती की गई है कि इस का जल्दी से जल्दी हल किया जाए,, इस अवसर पर जिला सचिव सुखदेव राज,,गगन मेहरा,,बावा सिंह,, कमलेश सिंह,, ज्योति अरोड़ा,, ममता घवन, सोनिया,साघना, स्वर्ण रानी, रचना आदि शामिल हुए