2025-08-17 23:04:25
सेनरा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया l स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय दरियाव सिंह त्यागी के पुत्र हेमचंद त्यागी, मेजर भीष्म त्यागी, रघुनंदन शर्मा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया l तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l प्रबंध समिति द्वारा अतिथियों का प टका पहनकर एवं भारत माता का चित्र भेंट कर सम्मान किया गया l छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया l पूर्व सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने वाले टॉपर बच्चों को सर्टिफिकेट एवं मैडल भेंट कर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता कांति चंद्र शर्मा जी ने की l संस्था के प्रबंध निदेशक उमेश सेनरा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्र के महानायक स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय दरियाव सिंह त्यागी की महान कार्यशैली को याद करके संस्था से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति भाव विभोर एवं गर्व का अनुभव कर रहा है l उप प्रधानाचार्य विजेंदर त्यागी ने कहा कि सीमाओं पर खड़े जवानों तथा खेत में कार्य कर रहे किसानों की वजह से हम शांतिपूर्ण जीवन निर्वाह कर रहे हैं l उनके सम्मान से मां भारती की आत्मा प्रसन्न होती है l इस मौके पर लाला राम अवतार गर्ग, लाल मूलचंद सिंघल, राजीव चौहान स्वामी जी, बाबूराम वर्मा, लाल सिंह चौहान, जगदीश वर्मा, विक्रम सिंह चौहान, दीपचंद सैनी, धनंजय शास्त्री, नितिन शर्मा आदि की गणमान्य उपस्थिति रही l