2025-08-23 19:53:52
ग्वालियर: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती किस तरह खौफनाक जाल में बदल सकती है, इसका दर्दनाक उदाहरण सामने आया है। भिंड की एक ब्यूटी पार्लर संचालिका को इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बहाने आरोपियों ने ऐसा फंसाया कि उसका जीवन ही तबाह हो गया। महिला को कारोबार बढ़ाने का झांसा देकर ग्वालियर लाया गया और वहां उसके साथ गैंगरेप किया गया। इतना ही नहीं, घटना के बाद अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया जाने लगा। बाइक दिलवाकर बढ़ाया भरोसा पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी राज जाटव से करीब पांच महीने पहले इंस्टाग्राम पर पहचान हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी तो आरोपी ने महिला के साथ नजदीकियां बना लीं। भरोसा इतना बढ़ा कि महिला ने आरोपी को किस्तों पर बाइक तक दिलवा दी। इसकी डाउन पेमेंट 20,500 रुपए महिला ने ही दी और किस्त भी वही चुका रही है।