2025-04-08 22:07:35
नारनौल। गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह पुलिस को 36 साल 2 महीने 23 दिन सेवाएं समर्पित करने उपरांत मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके पर उनके सम्मान में रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी चौकी तथा उनके आवास पर सम्मान समारोहों का आयोजन किया गया, जिनमें अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लेकर उनका मालाओं एवं पगड़ियों से शानदार मान–सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेवाड़ी जीआरपी के इंस्पेक्टर श्याम सिंह ने महेंद्र सिंह के कार्यकाल की प्रशंसा की तथा कहा कि इन्होंने पूरी कर्मठता एवं ईमानदारी से अपना कार्यकाल पूरा करके अनुकरणीय मिसाल पेश की है। यह कानून के भरपूर जानकार थे और पूरी गंभीरता से अपनी ड्यूटी करते थे। इनके साथ बिताए गए पल हमेशा याद रहेंगे। इस मौके पर इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने भी अपनी नौकरी के दौरान के पल सांझा किए और स्टॉफ एवं साथियों का भरपूर मान–सम्मान के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके पर उनके गांव दौचाना के सरपंच मूलचंद, धर्मपत्नी सुमित्रा देवी, नारनौल चौकी इंचार्ज कैलाश चंद शर्मा, महेंद्रगढ़ के इंचार्ज एएसआई बलवंत सिंह, सब इंस्पेक्टर सतपाल, एलएचसी सुमनलता, अनीता, आशा, भतेरी, पिंकी, कांग्रेस प्रधान संजय पटीकरा एवं नरेश नरसी पटीकरा समेत अनेक गणमान्य लोग एवं रिश्तेदार मौजूद रहे।