2025-04-02 22:58:58
गाजियाबाद। मिली जानकारी के अनुसार रियल 11 गेमिंग एप के मालिक अमित यादव की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड का पर्दाफाश किया है।तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि जुलाई से नवंबर 2024 के बीच आरोपियों ने एप के पेमेंट गेटवे को हैंग कर 1,01 करोड रुपए की धोखाधड़ी की। गिरफ्तार आरोपियों में बाराबंकी निवासी देशराज उसका बेटा आकाश और एक अन्य व्यक्ति अभिषेक शामिल है। देशराज ने पूछताछ में बताया कि उसके दो अन्य बेटे इस धोखाधड़ी में शामिल हैं। बड़ा बेटा रजनीश तमिलनाडु में फरार है। जबकि छोटा बेटा आनंद साइबर फ्रॉड के एक अन्य मामले में झारखंड जेल में बंद है। गिरोह ने बेहद शातिर तरीके से घटना को अंजाम दिया। पहले गांव के लोगों से बैंक में खाते खुलवाए गए। फिर उनके मोबाइल नंबर पर गेम डाउनलोड कर यूजर आईडी बनाई गई। एप के वॉलेट में कुछ पैसे जमा कर एपीआई के जरिए पेमेंट गेटवे को हैंग कर पैसों की निकासी की गई। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल फोन, चेकबुक,पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। धोखाधड़ी से जुटाई गई रकम को 20 अलग-अलग खातों में जमा किया गया था। जिसमें 25 लाख रुपए फ्रीज करा दिए गए हैं।