2024-12-19 15:18:11
अलीगढ (अनुपम सन्देश): अलीगढ़ /छर्रा/ तहसील अतरौली के ब्लाॅक बिजौली के ग्राम पंचायत लहरा सलेमपुर मे ग्राम पंचायत मे गौ शाला का निर्माण तो हो गया है गाय अथवा गौ बंस एक भी नहीं है जब कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्व पूर्ण योजना मे प्रथम स्तर पर है गौ शाला सरकार गौ शाला पर हर माह लाखों रुपये खर्च कर रही है प्रति दिन इस शीत लहर मे किसान रातों रात जागकर फसल की रखवारी कर रहे है प्रति दिन रोड पर गायो के झुंड के झुंड देखने को मिलते है और हादसा भी होते रहते है इस की छति पूर्ति आज तक नहीं हुई सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर गौ शाला का निर्माण कराया है सब साधन मौजूद है चारा पानी रहने के लिए टीन सैट गेट नल आदि सब व्यवस्था है पर गाय नहीं है लेकिन नशेड़ियों ने जरूर अपना कब्जा कर रखा है चारो तरफ शराब के रैपर बिखडे पड़े है जब गाय नहीं है लोगो ने कबाड़ भी डाल रखा है ये गाँव के मुखिया की लापरवाही कहै या अधिकारियों की उदासीनता जब कि यह बहुत ही महत्व पूर्ण मुद्दा है गाँव के स्थानीय लोगो का कहना है कि यहाँ कभी भी गाय नहीं रही है किशन लाल निवासी लहरा सलेमपुर से जब बात की तो बताया कि यहाँ कभी कोई गाय नहीं पली चरण सिंह निवासी गोवरा से निवासी से बात की तो बताया कि कभी गाय नहीं रही अगर गौ शाला बनी है तो गाय रहनी चाहिए रनवीर सिंह स्थानीय निवासी ने बताया कि गायो के लिए बनी है गाय रहे तो ठीक है