2025-03-10 22:19:54
गन्नौर के जीटी रोड स्थित जैन गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं ने सोमवार को हर्षोल्लास के साथ फूलों व रंगों के साथ होली का त्यौहार मनाया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. मनोज व प्राध्यापिकाओं को छात्राओं ने गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं व उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर डॉ. मनोज ने मुस्कुराते हुए कहा कि बेटियां रंगे बिना छोड़ती ही कहाँ हैं! हर त्यौहार की रौनक़ बेटियों से ही होती है। हम बड़े ही भाग्यशाली हैं कि इतनी सारी बेटियों के मुँह पर मुस्कान ला पाते हैं। इस मौके पर कॉलेज परिसर में एक खुशनुमा माहौल बना रहा। छात्राओं ने रंगों और फूलों से होली खेली और पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया। कॉलेज में सभी छात्राओं व स्टाफ़ के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई थी, जहाँ सभी ने मिलकर भोजन का आनंद लिया। डॉ. मनोज ने इस रंगोत्सव के माध्यम से छात्राओं के जरिए सभी अभिभावकों को संदेश में कहा कि रंगोत्सव ने भारतीय संस्कृति और परंपराओं की सुंदर झलक पेश की और सभी के चेहरों पर खुशी बिखेर दी