2025-03-17 16:45:50
नारनौल। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के प्रांगण में यूथ रेडक्रॉस प्रकोष्ठ के सानिध्य में और जिला एसपी (पुलिस अधीक्षक) पूजा वशिष्ठ की रहनुमाई में महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मिनाक्षी शर्मा के सौजन्य से और प्राचार्य डॉ पूर्ण प्रभा की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण जन-जागरण अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में आमजन और विशेषकर महिलाएं और लड़कियां भयमुक्त वातावरण में अपने महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करें। छात्राओं को छेड़ने और कमेंट करने वाले मनचलों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन की टीम उन्हें पकड़ेंगी। कोई भी मनचला किसी भी महिला, युवती और छात्रा को परेशान या उनके साथ अभद्रता करते हुए पकड़ा गया तो तत्काल जिला पुलिस प्रशासन की टीम उसे हिरासत में लेगी।इसके बाद उसे थाने लाकर पुलिस उसकी काउंसलिंग करेगी, फिर उसके घरवालों को बुलाकर उसकी हरकत से वाकिफ कराया जाएगा। पकड़े गए मनचलों का नाम पता बकायदा थाने के रजिस्टर में दर्ज होगा। यदि इसके बाद भी वह दोबारा किसी हरकत में पकड़ा जाता है तो फिर उन्हें जिला कारागार में भेज दिया जाएगा। प्राचार्य डॉ पूर्ण प्रभा ने बताया कि कि भयमुक्त होकर महाविद्यालय में महिलाएं, छात्राएं आएं और अपने शिक्षण और सांस्कृतिक, खेल कूद सम्बंधित काम करें और पुलिस उनकी मदद में हर समय मौजूद रहेगी। महाविद्यालय प्रशासन हमेशा उनके साथ खड़ा मिलेगा। ग्राम सेवा समिति के संयोजक वक्ता हनुमान शर्मा ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने में शिक्षा की अहम भूमिका होती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा बेटियों को शिक्षित किया जाएं। उन्होंने महाविद्यालय स्टाफ सदस्यों से इस बारे में एक मीटिंग कि और महाविद्यालय में किस तरह से महिलाओं को सशक्त किया जा सकता है।इंस्पेक्टर मिनाक्षी शर्मा ने बताया कि स्कूल व कॉलेजों के सामने रोमियो पर नजर रखने को जिला एसपी ने अनेक टीमों का गठन किया हुआ है।मनचलों और रोमियो के लिए द्वारा बच्चियों को किसी भी प्रकार की हरकत होने पर टोल-फ्री नम्बर 112,1930, पर बताएं सम्बंधित टीम वहां पहुंच जाएंगी। एसपी पूजा वशिष्ठ ने निर्देश जारी किया कि ये टीम सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 से दो बजे तक जिला महेंद्रगढ़ स्कूल-कॉलेज के सामने अश्लील हरकत, टिप्पणी करने वाले युवकों की धरपकड़ करेगा। वहीं, यह टीम रविवार को शाम पांच से रात 10 बजे तक अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में गश्त करेगा।इस दौरान बेवजह घूमने वाले युवाओं, छात्राओं पर फब्तियां कसने वालों को हिदायत देकर सुधरने की हिदायत दी गई। यूथ रेडक्रॉस के नोडल अधिकारी डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि विधार्थियों को इस बात का एहसास हो कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन उनके सहयोग के लिए है, उनके अंदर डर की भावना न आने पाए वें भयमुक्त होकर महाविद्यालय में अध्ययन करें।छेड़खानी करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रकार के कदम उठाए जाने पर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा समस्त पुलिस और जिला प्रशासन की तहदिल से तारिफ की ताकि महिलाएं व लड़कियां सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षित महसूस करें और महाविद्यालय में पढ़ाई करने में उन्हें किसी प्रकार का डर न हो वें अपनी पढ़ाई भयमुक्त होकर करें। इस दौरान प्रोफेसर डॉ मुकेश यादव ने विधार्थियों को नारी सशक्तिकरण जागरुकता शपथ दिलवाई। इस मौके पर डॉ नरेश यादव डॉ महेंद्रमुदगिल डॉ सतीश सैनी और महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।महाविद्यालय उपप्राचार्य डॉ जगजीत सिंह मोर ने इंस्पेक्टर मिनाक्षी शर्मा और पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया