2025-09-06 20:30:12
गाजियाबाद , इंदिरापुरम स्थित सेंट टेरेसा स्कूल में शिक्षक कल्याण फाउंडेशन द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर “राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में शिक्षकों के कर्तव्य एवं अधिकार” विषय पर एक भव्य परिचर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए अध्यक्ष डॉ. पंकज शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि आज हम डॉक्टर भी शिक्षकों के योगदान की बदौलत हैं। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य समाज में शिक्षकों की भूमिका और महत्व को रेखांकित करना है। कार्यक्रम के संयोजक श्री जगदीश विग ने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन से ही पूरी होगी और यह तभी संभव है जब शिक्षकों का सशक्तिकरण सुनिश्चित हो। इस अवसर पर श्री विग ने निजी क्षेत्र की शिक्षा में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि निजी शिक्षकों को भी सरकारी शिक्षकों के समान वेतन, चिकित्सा एवं अन्य सुविधाएँ मिलनी चाहिए, जिसके लिए सरकारों को योजनाएँ बनानी होंगी। परिचर्चा को रोचक बनाने में डॉ. युवराज शर्मा, श्री विजय गुलाठी, श्री अनुज त्यागी और प्राचार्या श्रीमती श्रीवास्तव के विचार विशेष रहे। कार्यक्रम के दौरान लगभग 150 शिक्षकों को टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्री नरेश अरोड़ा,श्रीमती दीपमाला चौधरी, श्री अजय गिरी, डॉ. अमित कुमार, डॉ. विकास वीरपाल एवं हरमीत बक्शी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन हरप्रीत बीना कपूर ने किया। आयोजन में सपना सिंह,डॉ. प्रियंका भारद्वाज, स्पर्श, रंजना केशव छेत्री, डॉ. ओमप्रकाश यादव, नीरज त्यागी, कृष्ण कन्हैया सोनी और सुखदेव शर्मा का विशेष सहयोग रहा।