2023-12-25 14:26:26
बांदा। नरैनी-विकास खंड नरैनी की ग्राम पंचायत गुढ़ा कला में जल जीवन मिशन योजना के अर्न्तगत सुप्रसिद्ध हनुमानजी मंदिर प्रांगण मे ग्राम स्तरीय जागरूकता मिशन का आयोजन ग्राम प्रधान के नेतृत्व में मुनादी करा कर किया गया!कार्यक्रम का संचालन विष्णुकुमार मिश्रा मुख्य प्रशिक्षक के व्दारा ग्राम पंचायत के लोगो को जल को बचाने व स्वच्छ जल व प्रयोग करने के बारे मे बताया गया!इस कार्यक्रम में सोनू जल जांचकर्ता व्दारा उपस्थित लोगों की मौजूदगी में जल की जांच किया गया!कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पानी चेक करने के लिए किटो का वितरण किया गया!जल जीवन मिशन का कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संतोष कुमार निषाद,विष्णु कुमार मिश्रा मुख्य प्रशिक्षक अधिकारी,योगेंद्र सिंह समन्वयक, सूरज,विपिन,सोनू जांचकर्ता,ग्राम की महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे!